Posted on March 20, 2017 by Madhya Uday केन्द्रीय कैबिनेट से जीएसटी सप्लिमेंटरी बिल को मंजूरी नई दिल्ली, 20 मार्च । केन्द्रीय कैबिनेट ने सोमवार को जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) से जुड़े चार विधेयकों को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की मंजूरी देने के बाद इन विधेयकों को संसद में पेश किया जाएगा। इन बिल में क्षतिपूर्ति विधेयक, सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी), इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) और यूनियन टेरिटरी (यूटीजीएसटी) विधेयक शामिल हैं। गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने पिछली दो बैठकों में इन चारों विधेयकों और एस-जीएसटी विधेयक को मंजूरी दे दी है। एस-जीएसटी को जहां हर राज्य के विधानसभा से पारित किया जाएगा, वहीं अन्य चार विधेयकों को संसद में पारित कराना होगा। सरकार को उम्मीद है कि संसद के चालू सत्र में ही चारों विधेयक पारित हो जाएंगे व राज्य भी जल्द ही एस-जीएसटी पारित कर देंगे और जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जाएगा। Related Posts:मायका पक्ष को संपत्ति दे सकती है महिला, उत्तराधिकार मामले .. नई दिल्ली. संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ..कुछ शहरों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, दुकानें खुलने, .. महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों के साथ कुछ शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने ..GST के प्रावधानों के विरोध में कल भारत व्यापार बंद .. नई दिल्ली: जीएसटी (GST) व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों ..MP सहकारी सोसायटी बनाकर चल रहे चिटफंड का अवैध कारोबार बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेेस चिटफंड कंपनियों ..महाराष्ट्र के एक होस्टल में 190 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, .. महाराष्ट्र में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में करीब ..