web page hit counter

कलियासोत नदी पर पुल की एप्रोच सर्विस रोड टूटने पर इंजीनियर निलंबित

रायसेन। मंत्री गोपाल भार्गव ने कलियासोत नदी पर पुल की एप्रोच सर्विस रोड कि रिटर्निंग बाल टूटने पर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। निर्माण एजेंसी कंसलटेंट ब्लैक लिस्टेड कर दी गई है। आठ लेन के स्थान पर फोरलेन यातायात को फोरलेन से निकालने की तैयारी की गई है। इसके अलावा 4 माह में ठेकेदार के व्यय पर पुनर्निर्माण पूर्ण कराया जाएगा।
श्री भार्गव मंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा इस घटना की समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने सड़क विकास निगम को स्थाई एवं तत्कालिक दोनों प्रकार के उपाय करने के निर्देश दिए। निगम द्वारा वर्तमान में पानी का बहाव तेज होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल लगभग 25000 बोरियां रेत भरकर कटाव स्थल की जगह पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे और अधिक नुकसान से बचा जा सके। संपूर्ण कार्य की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण किए जाने से लगभग 4 माह का समय लगने की संभावना है। प्रमुख रूप से पाइप फाउंडेशन के साथ दोनों तरफ की सुरक्षा दीवाल नए सिरे से बनाई जाकर पुनः निर्माण किया जाएगा। यह संपूर्ण कार्य ठेकेदार कंपनी में सर्च सीडीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सत्य प्रतिशत अपने व्यापार किया जाएगा। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा लगभग 1 किलोमीटर की लंबाई में जहां यातायात हेतु 8 लाइन के स्थान पर फोरलेन की सुविधा रहेगी। सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीमा चिन्ह तथा रात्रि के समय संकेतक आदि लगाए जा रहे हैं। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। मंत्री श्री गोपाल भार्गव लोक निर्माण विभाग में अनुबंध की शर्तों के अनुसार त्रुटिपूर्ण तथा तकनीकी त्रुटियों को देखते हुए ठेकेदार कंपनी सीडीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रोजेक्ट के कंसलटेंसी इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Shares