प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की धरती से एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर उसकी करतूतों को उजागर करते हुए कहा कि वह भारत के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है और इसका जवाब उसी तरह दिया जाएगा। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन विपक्षी नेताओं पर तंज भी कसे जिन्होंने ‘सर्जिकल और एयर स्ट्राइक’ के बाद सरकार से सबूत मांग लिए थे। पीएम ने कहा कि इस बार कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी गई थी।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 22 मिनट में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और कैमरों की पूरी व्यवस्था रखी गई ताकि कोई सबूत ना मांगे। पीएम ने कहा, ‘6 मई के बाद जो दृश्य देखे गए उसके बाद हम इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते। इसका कारण है जब आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उनको ध्वस्त कर दिया।’ पीएम ने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, ‘इस बार तो सब कैमरे के सामने किया, सारी व्यवस्था रखा, ताकि कोई हमारे घर में सबूत ना मांगे, अब हमें सबूत नहीं देना पड़ रहा है। उधर वाला दे रहा है।’
गौरतलब है कि इससे पहले जब पुलवामा और उड़ी हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था तो कुछ विपक्षी नेताओं ने सरकार से पाकिस्तान में हुए नुकसान को लेकर सबूतों की मांग कर डाली थी। यह पाकिस्तान की सुर में सुर मिलाने जैसा था, जो अपने यहां किसी तरह के नुकसान से इनकार कर रहा था। इस बार पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया तो इन्हें कैमरों में रिकॉर्ड भी किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा,’ आतंकवाद परोक्ष युद्ध नहीं है, यह आपकी (पाकिस्तान) युद्ध रणनीति है।
आप हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल 1947 में चाहते थे कि सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस ले ले, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। प्रधानमंत्री ने इससे पहले आज सुबह यहां एक रोड शो किया और इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का यह चौथा रोड शो था।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई के तहत शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह मोदी की अपने गृह राज्य की पहली यात्रा है। रोड शो का आयोजन गांधीनगर स्थित राजभवन से महात्मा मंदिर तक किया गया। प्रधानमंत्री ने सोमवार को वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो किए थे।