Posted on March 20, 2017 by Madhya Uday इंदौर: युवती सहित दो ने लगाई फांसी इंदौर, 20 मार्च । रविवार शाम को अलग-अलग स्थानों पर झाबुआ से नौकरी करने आई युवती और एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम वंदना पिता आर्यन वैदिक (26) निवासी न्यू अग्रवाल नगर है। मूलरूप से झाबुआ की रहने वाली वंदना शहर में रहकर पढ़ाई और जाब करती थी। वह यहां पर अपनी फूफेरी बहन के साथ रहती थी। रविवार शाम को जब मृतका की बुआ की लडक़ी किसी काम से कहीं गई थी और वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए परिजनों को सूचना दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इसी प्रकार लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने भी रविवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले किसी युवक ने फांसी लगाई है। युवक की पहचान अल्पेश पिता भंवरलाल राजपूत (25) के रूप में हुई। वह मूलरूप से देपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुरा का रहने वाला था और स्कीम नम्बर 78 में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। महू थाना क्षेत्र के पत्तिबाजार निवासी 40 वर्षीय महिला ने आज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे शासकिय अम्बेडकर अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार जेतुन बी. पति मलिक निवासी कायस्त मोहल्ले मेें एक माकान में किराय से रहे थे। Related Posts:इंदौर: मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान जारी *मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान जारी* -- *गंदगी भरे वातावरण में नमकीन बनाते पाये जाने ..श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अरविंद धाकड़ द्वारा .. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोग दान ..MP:बिजली खातों से आधार, खसरा, मोबाइल नंबर लिंक होंगे *किसानों को बिजली सिंचाई सुविधा की रकम डीबीटी से मिलेगी* -- *बिजली खातों से ..समयसीमा में लोक सेवा प्रदान नहीं करने पर तहसीलदारों को .. *समयसीमा में लोक सेवा प्रदान नहीं करने पर तहसीलदारों को दिये गये ..भाजपा अजा मोर्चा,इंदौर ने तांडव वेब सीरीज़ का पोस्टर जलाकर .. भाजपा अजा मोर्चा,इंदौर ने तांडव वेब सीरीज़ का पोस्टर जलाकर विरोध किया। इंदौर। ..