Posted on March 8, 2017 by Madhya Uday अब नर्मदा में दाह संस्कार नहीं करेंगे ग्रामवासी रायसेन, 08 मार्च । नमामि देवी नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा के चलते लोगों में नर्मदा नदी के संरक्षण और पर्यावरण को लेकर जागरूकता आ रही है। नर्मदा तट के कई गांवों के ग्रामवासी पहले गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर नर्मदा नदी के तट पर दाह संस्कार करते थे, जिससे अपशिष्ट नर्मदा नदी में मिलता था। अनेक ग्रामवासियों ने इस बात को माना कि इससे नर्मदा का जल प्रदूषित होता है। अब ग्रामवासी दाह संस्कार शांति धाम में ही करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं। जिन गांवों में शांति धाम नहीं है वहां पंचायतों द्वारा शांति धाम निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अनेक सचिव एवं सरपंचों ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा आने के पूर्व ऐसे गांवों में शांति धाम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इसे सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्यो को गति दी जा रही है। Related Posts:मायका पक्ष को संपत्ति दे सकती है महिला, उत्तराधिकार मामले .. नई दिल्ली. संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ..कुछ शहरों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, दुकानें खुलने, .. महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों के साथ कुछ शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने ..GST के प्रावधानों के विरोध में कल भारत व्यापार बंद .. नई दिल्ली: जीएसटी (GST) व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों ..MP सहकारी सोसायटी बनाकर चल रहे चिटफंड का अवैध कारोबार बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेेस चिटफंड कंपनियों ..महाराष्ट्र के एक होस्टल में 190 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, .. महाराष्ट्र में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में करीब ..